उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में इस बार 30,000 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे। चुनाव में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी के लिए 18,000 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। 2500 हल्के-भारी वाहनों को चुनाव के लिए अधिग्रहित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव में मतदान व मतगणना के लिए 24,000 कर्मचारी लगाए जाएंगे। चुनाव प्रबंधन के लिए 4000 कर्मचारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी के लिए 2000 अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
53 प्रेक्षक, 26 व्यय प्रेक्षक होंगे तैनात
निकाय चुनाव में इस बार व्यय प्रेक्षक भी अलग से तैनात किए जाएंगे। निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव में 41 सामान्य प्रेक्षक व 12 आरक्षित प्रेक्षक मिलाकर कुल 53 प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे। इसी तरह 20 व्यय प्रेक्षक व छह आरक्षित व्यय प्रेक्षकों को मिलाकर कुल 26 व्यय प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे।
कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार
निर्वाचन आयोग ने चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए एनआईसी की मदद से सॉफ्टवेयर तैयार किया है। निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के मुताबिक, इस सॉफ्टवेयर से ही रैंडम आधार पर चुनाव ड्यूटी लगाई जाएगी। एक जिले के अफसरों को दूसरे जिलों में प्रेक्षक बनाया जाएगा। आयोग ने अपनी मतदाता सूची पहली बार ऑनलाइन वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर उपलब्ध कराई है।
You may also like
-
बूंदाबांदी ने मैदानों में बढ़ाई सर्दी पहाड़ों में हिमपात, आज भी बारिश व बर्फबारी के आसार
-
प्रदेश में 23 जनवरी को होंगे निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू, पढ़ें ये बड़े अपडेट
-
दिल्ली रूट पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए सीएम धामी का एक्शन प्लान, बढ़ेंगे वोल्वो के फेरे
-
ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव
-
उत्तराखंड सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, ‘समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं’