उत्‍तराखंड में Metro Rail Project पर फि‍र जगी उम्‍मीद, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में होगा फैसला

प्रदेश में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने को लेकर चल रही प्रक्रिया को केंद्र सरकार से आशातीत सफलता नहीं मिली है। शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि अच राज्य सरकार इस परियोजना पर फिर से काम कर रही है। राज्य सरकार को मेट्रो रेल के दो मॉहल दिए गए हैं। अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मॉडल का निर्णय होगा और इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी। राज्य कर भवन में बायोमेट्रिक सुविधा केंद्र के शुभारंभ पर उन्होंने यह बातें कहीं।

टिहरी जिले में आई आपदा का निरीक्षण किया
वित्त मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों से टिहरी जिले में आई आपदा का उन्होंने निरीक्षण किया। यह आपदाग्रस्त गांव तौली, चूहाकेदार, तिनगढ़ गए और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने त्वरित रूप से कार्य कर 55 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रशासन उन परिवारों के रहने, खाने और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था कर रहा है। जल्द ही उन परिवारों को सहायता राशि और रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जमीन चिन्हित की जा रही है। मंत्री ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन सीमांकन और आरक्षण की प्रक्रिया के बाद चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।