इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आइओए) ने सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों की औपचारिक घोषणा कर दी। उत्तराखंड के अनुरोध को स्वीकार करते हुए यह आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों की तिथियों को लेकर बना ऊहापोह भी समाप्त हो गया। राष्ट्रीय खेलों में 32 स्वीकृत और चार प्रदर्शनी खेलों समेत कुल 36 खेल गतिविधियां होंगी। प्रदर्शनी खेलों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश तैयार है। यह प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर है और राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी परचम लहराएंगे। आइओए ने सोमवार को पत्र जारी कर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि पर मुहर लगा दी। आइओए और उत्तराखंड स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन यूएसओए) के मध्य इस संबंध सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे। यूएसओए और प्रदेश सरकार ने 34 खेल गतिविधियों में प्रतिस्पर्धाएं कराने पर सहमति दी थी। आइओए की अध्यक्ष एवं गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी) की हाल ही में हुई बैठक में 32 खेल गतिविधियों में स्पर्धाएं कराने और चार प्रदर्शनी खेलों को सम्मिलित करने पर मुहर लगाई गई। आइओए अध्यक्ष डा पीटी उषा ने कहा कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक आयोजन का वायदा किया है। इससे देश में परंपरागत और आधुनिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इनमें चार प्रदर्शनी खेलों को सम्मिलित कर देश की समृद्ध विरासत को सम्मान देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया है, साथ इससे खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों की तिथियां और खेल प्रतियोगिताओं की घोषणा होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन तिथियों की संस्तुति की थी। उत्तराखंड पहले से ही इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा है।
खेलों की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि हम अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ये आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह अभूतपूर्व अवसर है। घरेलू मैदान पर वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। खिलाड़ी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि पदक तालिका में प्रदेश इस बार अग्रिम पंक्ति में स्थान प्राप्त करेगा।
ये हैं चार प्रदर्शनी खेल
योगासन
मलखंभ
कलरीप्पयट्टू
राफ्टिंग
You may also like
-
बगावत और स्टिंग आपरेशन को लेकर हरीश रावत के जख्म फिर क्यों हुए हरे, पार्टी में वापसी कर रहे नेताओं को दी नसीहत
-
आंकड़े बोलेंगे, रास्ता खोलेंगे…16वें वित्त आयोग के सामने मजबूत पैरवी की तैयारी में धामी सरकार
-
CM धामी बताईं नए साल की प्राथमिकताएं; UCC, भू-कानून और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे को लेकर कही ये बात
-
ED ने अब हरक सिंह के पुत्र तुषित से की पूछताछ, आठ घंटे पूछताछ के दौरान इंस्टीट्यूट को लेकर पूछे कई सवाल
-
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन दो जिलों में घने कोहरे के आसार, जानें पूरा हाल