प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री के हाथों खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराने का प्रयास भी किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में खेल विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण और खेल विश्वविद्यालय को लेकर प्रस्तावित एक्ट में संशोधन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ लौटाया
बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ लौटाया है। इस संबंध में शुक्रवार को उन्होंने विधायी प्रमुख सचिव से वार्ता कर विधेयक में संशोधन और प्रस्तावित एक्ट को लेकर अध्यादेश जारी करने पर विचार किया जा रहा है। खेल विभाग इसी माह खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को राजभवन भेजेगा। इसके बाद विश्वविद्यालय को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। खेल मंत्री ने बैठक में विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी बिंदुओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। बताया गया कि भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के स्तर पर है। इसे शीघ्र केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र से सैद्धांतिक सहमति के लिए इस विषय को प्रमुखता से रखा जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री के हाथों विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराया जा सके। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि 11 दिसंबर को पीआरडी के स्थापना दिवस पर सेवानिवृत्त पीआरडी जवानों को सम्मानजनक राशि और मृतक आश्रित स्वजन को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। ऐसा पहली बार होगा। बैठक में प्रमुख सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी मुकेश परमार, खेल एवं युवा कल्याण निदेशक प्रशांत आर्य उपस्थित रहे।
डा आंबेडकर के सपनों का भारत बना रहे प्रधानमंत्री मोदी
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर के सपनों का भारत बना रहे हैं और विपक्ष आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहा है। उन्होंने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में डा आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित गोष्ठी में यह बात कही। भाजपा प्रदेश प्रभारी गौतम ने डा आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने डा आंबेडकर की पहचान छिपाने की साजिश की और आज मोदी सरकार ने उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को पंचतीर्थ रूप में स्थापित किया है। संविधान निर्माण के महत्वपूर्ण दिवस को बाबा साहब के विरोध में कानून दिवस बनाकर औपचारिकता की गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन की अधिसूचना जारी कर संविधान दिवस के रूप में गौरवशाली अवसर सभी को दिया है। उन्होंने कई उद्धरण देते हुए कांग्रेस को आइना दिखाया। साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता खाली पन्नों वाली किताब को संविधान बताते हैं और संविधान समाप्त होने का भ्रम फैलाते हैं। जब ये विदेश जाते हैं तो सत्ता में आने पर आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं। गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक खजानदास, सविता कपूर, अरविंद पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
You may also like
-
दिल्ली रूट पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए सीएम धामी का एक्शन प्लान, बढ़ेंगे वोल्वो के फेरे
-
ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव
-
उत्तराखंड सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, ‘समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं’
-
उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल, स्टेट एक्शन प्लान के तहत होंगे ये बदलाव
-
परिवहन विभाग की टीम कर रही थी चेकिंग, सामने से 126 की गति पर निकली बिल्डर की लैंड क्रूजर; आगे जाकर हो गई ‘गायब’