गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पौड़ी, टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह देहरादून और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार में नामांकन कराएंगे। टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी आज देहरादून में नामांकन कराएंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले आनलाइन नामांकन कर चुके हैं, आज स्वयं उपस्थित होकर नामांकन कराएंगे। नामांकन से पहले हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत हर की पैड़ी पर गंगा पूजन और दुर्गाभिषेक किया। इसके बाद भाजपा की ओम बायो कॉलेज में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में कुछ देर को शिरकत करेंगे उसके बाद नामांकन के लिए जुलूस लेकर जाएंगे।
बहुजन समाज पार्टी के नेता भी कराएंगे नामांकन
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जानसठ के पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद काजमी हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन आज करेंगे। नामांकन से पहले बसपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे और वहां से पांच कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। इसकी पुष्टि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने की। उन्होंने बताया कि फिलहाल नामांकन के लिए जुलूस इत्यादि निकाल कर शक्ति प्रदर्शन का कोई कार्यक्रम नहीं है।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन