प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा केंद्रों, अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में अनिवार्य रूप से सोलर रूफटाप पैनल लगेंगे। साथ ही समस्त सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों में भी ये पैनल जगाए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं शिक्षा महानिदेशक को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए। अधिक मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मातृत्व मृत्यु आडिट करने के बाद पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समयबद्धता से कार्य न होने की दशा में योजनाओं की लागत बढ़ती है। ऐसे में व्यय वित्त समिति में अनुमोदित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उत्तरकाशी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। साथ ही इस योजना के अंतर्गत नदी सुरक्षा कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। हरिद्वार जिले में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक और खानपुर में 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय भवन एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्यों को सैद्धांतिक व वित्तीय अनुमोदन दिया।
बागेश्वर में नवोदय विद्यालय भवन व छात्रावास निर्माण को स्वीकृति
बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, बागेश्वर के भवन और छात्रावास निर्माण कार्य को भी स्वीकृति मिली है। मुख्य सचिव ने चंपावत के जिला चिकित्सालय के अंतर्गत भूतल पर पार्किंग निर्माण के साथ प्रथम तल व द्वितीय तल पर डायग्नोस्टिक विंग और आपरेशन थियेटर के निर्माण को सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि चंपावत जिले में चिकित्सकीय सुविधाओं की बढ़ती मांग के दृष्टिगत पृथक पार्किंग एवं प्रशासनिक विंग के निर्माण से मुख्य भवन में लगभग छह कक्ष खाली हो जाएंगे। इन्हें चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा। चिकित्सालय को और अधिक सुविधायुक्त बनाया जा सकेगा। मरीजों व तीमारदारों को कार पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी। वर्तमान पार्किंग का उपयोग विभागीय वाहन एवं एंबुलेंस की पार्किंग में किया जा सकेगा। बैठक में स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
You may also like
-
दिल्ली रूट पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए सीएम धामी का एक्शन प्लान, बढ़ेंगे वोल्वो के फेरे
-
ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव
-
उत्तराखंड सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, ‘समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं’
-
उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल, स्टेट एक्शन प्लान के तहत होंगे ये बदलाव
-
परिवहन विभाग की टीम कर रही थी चेकिंग, सामने से 126 की गति पर निकली बिल्डर की लैंड क्रूजर; आगे जाकर हो गई ‘गायब’