हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि पुलिस व प्रशासन के कार्मिकों पर हमला और क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नैनीताल के जिलाधिकारी से निरंतर समन्वय बनाकर कदम उठाए जाएं। उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था और नैनीताल के डीएम को घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कहा कि आगजनी और पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था एपी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव एवं अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव जेसी कांडपाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन