राजभवन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में वृंदावन से आए टीम अवध के कलाकारों द्वारा फूलों की होली खेली गई। होली मिलन में कलाकारों ने कृष्ण लीला पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों ने फूलों की होली के साथ-साथ लट्ठ मार होली के माध्यम से भी अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनका उपस्थित व्यक्तियों ने आनंद उठाया। शुक्रवार को आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रतिभाग करते हुए सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि टीम अवध के कलाकारों द्वारा अपने ही अंदाज में प्रस्तुति दी गईं। यहां की होली विश्वभर के लोगों को आकर्षित करती है, जिसमें अलग ही उमंग और उत्साह देखने को मिलता है।
कलाकारों को राज्यपाल ने कहा धन्यवाद
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वृंदावन से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए उनका धन्यवाद किया। इस दौरान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया।
राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई
राज्यपाल ने उपस्थित बिहार के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की पवित्र भूमि उन महान विभूतियों की याद दिलाती है, जिन्होंने इस धरती से उठकर विश्वभर में अपनी छाप छोड़ी। यह राज्य संस्कृति की विविधता और समृद्धता के ताने-बाने से परिपूर्ण है।
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में प्रथम महिला गुरमीत कौर, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एडीजी अमित सिन्हा, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव सचिन कुर्वे, आइजी विम्मी सचदेवा रामन, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, संयुक्त निदेशक सूचना डा नितिन उपाध्याय, एजीएफ ट्रस्ट वृंदावन के अवधेश महाराज, अनुज गोविंद सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके स्वजन उपस्थित रहे।
You may also like
-
दिल्ली रूट पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए सीएम धामी का एक्शन प्लान, बढ़ेंगे वोल्वो के फेरे
-
ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव
-
उत्तराखंड सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, ‘समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं’
-
उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल, स्टेट एक्शन प्लान के तहत होंगे ये बदलाव
-
परिवहन विभाग की टीम कर रही थी चेकिंग, सामने से 126 की गति पर निकली बिल्डर की लैंड क्रूजर; आगे जाकर हो गई ‘गायब’