मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सशक्तिकरण के साथ उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी जोड़ना है। उन्होंने डीजीपी से कहा कि राज्य सरकार का संकल्प ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है, जिसमें पुलिस की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाना है और ड्रग्स माफिया और तस्करों को जेल में डालना है। यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
पदभार संभालने से पूर्व मुख्य सचिव से की थी मुलाकात
बता दें कि पदभार संभालने से पूर्व पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंट की थी। इस दौरान मुख्य सचिव ने महिला व बाल अपराध पर विशेष फोकस देने को कहा था। इसके अलावा, चुनौती बन चुके साइबर अपराध व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने को भी कहा था। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि महिला व बाल अपराध पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड के 13वें पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 25 नवंबर को पदभार संभाला। पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने कहा था कि हमारे पास सक्षम व प्रोफेशनल फोर्स है। मेरी खुशकिश्मती है कि मुझे नेतृत्व करने का मौका मिला है। अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए डीजीपी ने कहा कि कानून का पालन करने वालों का पुलिस पर भरोसा बना रहे, और अपराधियों के मन में पुलिस का भय बना रहे, यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। अपराध पर नियंत्रण करना, जांच की मानिटरिंग और महिला व बच्चों की सुरक्षा भी प्राथमिकता में शामिल हैं। नवनियुक्त डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड को नशामुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीमावर्ती राज्यों से समन्वय बनाया जाएगा। नशे का नेटवर्क खत्म करने के लिए पुलिस विभाग पूरे लग्न से कार्य करेगी।
You may also like
-
दिल्ली रूट पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए सीएम धामी का एक्शन प्लान, बढ़ेंगे वोल्वो के फेरे
-
ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव
-
उत्तराखंड सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, ‘समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं’
-
उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल, स्टेट एक्शन प्लान के तहत होंगे ये बदलाव
-
परिवहन विभाग की टीम कर रही थी चेकिंग, सामने से 126 की गति पर निकली बिल्डर की लैंड क्रूजर; आगे जाकर हो गई ‘गायब’